Banda News: दो लड़कियां, बारी बारी दे दी जान, हाथों में गुदा था एक दूजे का नाम

Banda News: आत्महत्याओं की यह घटना बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव जारी से आई है जहां आज सुबह 19 वर्षीय गायत्री की लाश उसके घर में ही कमरे में रस्सी के सहारे लटकी हुई बरामद की गई।

Report :  Anwar Raza
Update:2024-12-20 21:31 IST

Banda News ( Photo- Newstrack)

Banda News: बांदा में आज एक ही गांव में दो किशोरियों ने आत्महत्या कर ली। एक लड़की ने सुबह फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी, जबकि करीब दो घंटे बाद उसकी मौत की खबर सुनते ही पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली ने भी अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारी-बारी दोनों लड़कियों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आत्महत्या की वजह तलाश की जा रही है।

आत्महत्याओं की यह घटना बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव जारी से आई है जहां आज सुबह 19 वर्षीय गायत्री की लाश उसके घर में ही कमरे में रस्सी के सहारे लटकी हुई बरामद की गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस अभी एक लड़की की ही मौत की वजह तलाश रही थी कि तभी अचानक मृतका के घर के ठीक बगल वाले घर से दूसरी लड़की पुष्पा के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली, पुलिस ने उसकी लाश को भी नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि लड़कियों से घर में किसी भी प्रकार की कोई कहा सुनी झगड़ा नहीं हुआ था और‌ आत्महत्या की कोई वजह नहीं है।

मृतका गायत्री के पिता ने बताया कि आज सुबह जब वह सो कर उठे तो गायत्री फांसी के फंदे में लटकी हुई थी जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो वहीं मृतका पुष्पा के परिजनों के मुताबिक गायत्री की खुदकुशी की खबर सुनने के बाद पुष्पा भी अपने कमरे में चली गई थी और तकरीबन 11 बजे जब उसे कमरे से बुलाने के लिए उसकी मां गई तो देखा कमरे में पंखे के हुक से रस्सी के फंदे में पुष्पा लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

दोनों के परिजनों का कहना है कि इनमें आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी तो वहीं गांव में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लोगों का दबी आवाज में कहना है की मृतका गायत्री और पुष्पा दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंध थे और एक दूसरे का नाम भी अपने हाथ में यह दोनों गुदवाये हुए थीं।

गायत्री की मौत के फौरन बाद पुष्पा का फांसी फंदे से लटकना पूरे क्षेत्र में तरह-तरह के कयासों को बल दे रहा हैं, हालांकि परिजन इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं और आत्महत्या की वजह बताने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस की जांच के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। इस मामले में सीओ सिटी राजू प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों लड़कियों की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है दोनों में गहरा रिश्ता बताया जा रहा था, इस संबंध में भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या का खुलासा हो सके।

Tags:    

Similar News