Banda News: क्षेत्रीय नेता सरकार में जल शक्ति मंत्री, फिर भी जनता प्यासी,प्रदर्शनकारियों ने दिया अल्टीमेटम
Banda News: ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हमारा दर्द सुनने वाला कोई नहीं है, हम सालों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। हमारी खून पसीने की कमाई से अधिकारी और नेता मौज काट रहे हैं।
Banda News: बांदा जिले में अधिकारी और नेता मौज की बंसी बजा रहे हैं, वहीं ग्रामीण और किसान माफियाओं के आतंक का कहर झेल रहे हैं। बूंद बूंद पानी के लिए तरसते लोगों का अब सब्र का बांध टूट चुका है। सरकारी दावे सब फेल होते नजर आ रहे हैं। केंद्र से लेकर प्रदेश के सत्तासीन नेता जिस तरह हर घर जल योजना की कामयाबी का दम भर रहे हैं, उसकी हकीकत जुमले के अलावा कुछ और नजर नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने दो दिन में समस्या का समाधान न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।पूरा मामला बांदा जिले के चटगन गांव का है, जहां के सैकड़ों किसान आज प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो दिन का अल्टीमेटम दिया।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हमारा दर्द सुनने वाला कोई नहीं है, हम सालों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। हमारी खून पसीने की कमाई से अधिकारी और नेता मौज काट रहे हैं। वहीं किसान नेता ने कहा की एक तरफ चट्टान गांव में पानी की भारी किल्लत है, वहीं ग्रामीण नदी का पानी इस्तेमाल कर लेते थे, लेकिन बालू माफिया संजू गुप्ता ने नदी का पानी किसी लायक नही छोड़ा जिससे अब ग्रामीण भारी संकट का सामना कर रहे हैं।वहीं बड़ी बात यह है की क्षेत्रीय विधायक रामकेश निषाद सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं इसके बावजूद पानी की समस्या दूर न हो सकी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।