Banda News: बाइक की टक्कर से युवक की मौत, बाइक सवार युवक का जीवन और मौत से संघर्ष

Banda News: जबकि असंतुलित होकर गिरने से जख्मी बाइक सवार युवक जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-29 22:16 IST

Banda News ( Pic- Newstrack) 

Banda News. बाइक की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि असंतुलित होकर गिरने से जख्मी बाइक सवार युवक जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

जसपुरा इलाके में हुआ हादसा, पैदल निमंत्रण में जा रहा था मृतक

जसपुरा इलाके में छनिहा डेरा निवासी सूर्यबली निषाद (32) निमंत्रण में पैदल शिवपाल डेरा जा रहा था। तभी बाइक से टक्कर हो गई। सूर्यबली उछलकर सड़क में धड़ाम से गिरा। बाइक सवार शिवपाल डेरा निवासी दिलीप निषाद (25) भी असंतुलित होकर बाइक समेत लुढ़क गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों को जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सूर्यबली को परिजन रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले गए। उपचार के दौरान सूर्यबली ने दम तोड़ दिया। दिलीप जिला अस्पताल में भर्ती है।

कमासिन SO ने चेकिंग में तस्कर को दबोचा, 7 केजी मिला गांजा

कमासिन SO राजेश कुमार मौर्य ने दांदौघाट-किशनपुर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े सात केजी सूखे गांजे के साथ एक तस्कर को दबोच कर 'आपरेशन ईगल' को आगे बढ़ाया। तस्कर फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र का मर्दन टोला निवासी ऋतिक सोनकर बताया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। चेकिंग के दौरान दांदौघाट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार और कांस्टेबल सतेंद्र व दिलीप भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News