कमीशन देने से किया इनकार तो पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला
जिला सहकारी बैंक में एफडी में कमीशन ना देने पर बैंक मैनेजर ने सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राहक को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। मामला फतेहपुर के चौक शाखा का है।
फतेहपुर: जिला सहकारी बैंक में एफडी में कमीशन ना देने पर बैंक मैनेजर ने सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राहक को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। मामला फतेहपुर के चौक शाखा का है। पीड़ित ग्राहक जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया। पुलिस बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
- जिला सहकारी बैंक की चौक शाखा में रायबरेली निवासी शख्स ने 1 लाख की एफडी कराई थी जो 2009 में मच्योर हो गई।
- उसकी रकम 2 लाख 15 हजार हो गई थी। जसी उसने दोबारा फिक्स कर दिया।
- इसके बाद रकम हो गई 4 लाख तीस हजार और इसी रकम को वो निकालने के लिए पिछले कई महीनों से दौड़ रहा है।
- बैंक कर्मचारी उसे काफी समय से सिर्फ इधर से उधर घुमा रहे हैं। और तो और उससे घूस की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित के अनुसार:
पीड़ित की माने तो बैंक का मैनेजर हर बार उससे 10 फीसदी रिश्वत की मांग करता था। और जब आज इसी बात में दोनों के बीच कहासुनी होने लगी तो मैनेजर ने स्टाफ के साथ मिलकर उसको जमकर पीटा।
मामले का पता चलते ही पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल भेजा उअर आरोपी बैंक कर्मियों से पूछताछ की।