भाजपा सांसद ने योगी सरकार को दी नसीहत, जागें वरना भुगतना होगा परिणाम

मुख्यमन्त्री ने कार्यवाई की है उससे प्रदेश वासियों का विस्वास उन पर बढ़ा है | भाजपा सांसद ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी ठोंके गए हैं | मुख्यमन्त्री एसआईटी से हर पहलू की जांच कराएं ताकि सच सामने आ सके | 

Update:2020-10-03 18:35 IST
भाजपा सांसद ने माना कि हाथरस के जिलाधिकारी से गलती हुई और दलित मतदाता नाराज

बाराबंकी : हाथरस में दलित बेटी के साथ हुयी अन्यायपूर्ण घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है ऐसे में भाजपा सांसद ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश में दलित मतदाताओं की नाराजगी को स्वीकार किया है | साथ है यह भी कहा कि मुख्यमन्त्री ने कार्यवाई की है उससे प्रदेश वासियों का विस्वास उन पर बढ़ा है | भाजपा सांसद ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी ठोंके गए हैं | मुख्यमन्त्री एसआईटी से हर पहलू की जांच कराएं ताकि सच सामने आ सके |

 

बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने आज हाथरस की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्वीकार किया कि हाथरस के जिलाधिकारी से गलती हुयी जिससे बात यहाँ तक पहुंची | इस घटना ने दलित मतदाताओं के नाराज होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि स्वाभाविक है कि दलितों में नाराजगी हो मगर जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कार्यवाई की उससे दलितों में है | विपक्ष पर हमलावर होते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष इस मामले में जो राजनीती कर रहा है वह अपना काम कर रहा है जो भी विपक्ष में होता है वह राजनीति करता ही है | जिलाधिकारी की भाषा ठीक नहीं थी और उनका रवैया ठीक नहीं था |

यह पढ़ें....पुलिस पर गिरी गाज: थाना इंचार्ज हुए लाइन हाजिर, जानें लोगों में क्यों है आक्रोश

दलित मतदाताओं की नाराजगी

भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाथरस में जो हुआ उसमें जिलाधिकारी का रवैया ठीक नहीं था उन्होंने भी टीवी पर देखा है कि कैसे एक व्यक्ति को वह कहते सुने गए कि यहाँ से चले जाओ नहीं तो टपका दिए जाओगे , यह भाषा ठीक नहीं है डीएम से गलती हुयी है | घटना से दलित मतदाताओं की नाराजगी के बारे में कहा कि वह इस घटना किसी दलित या अन्य वर्ग में बांटना नहीं चाहते।

 

सोशल मीडिया से फो फोटो

लेकिन ऐसा स्वाभविक है कि दलित इस घटना से नाराज हैं मगर मुख्यमन्त्री ने जो कार्यवाई की उससे विस्वास बढ़ा होगा | भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने एसआईटी का गठन कर दिया है और अब उसकी जांच में सच सामने आ जायेगा लेकिन उनकी अपेक्षा है कि एसआईटी हर पहलू पर जांच करे ताकि सच से पर्दा उठ सके |

 

यह पढ़ें....कलयुगी बेटे का कारनामा: पिता के सामने ही मां से हैवानियत, तड़प-तड़प कर मौत

 

गांव में पत्रकरों को रोकना गलत

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि गांव में पत्रकरों को नहीं रोकना चाहिए था क्योंकि अगर पत्रकार वहां जाते तो कई अबूझ तथ्य सामने आते सही मायनो में मीडिया जो तथ्य उजागर करती वह जांच में सहयोग ही करती | मुख्यमन्त्री के द्वारा चुनाव के समय यह कहना कि अपराधी प्रदेश छोड़ दें अन्यथा ठोंक दिए जायेंगे इस सवाल पर कहा कि मुख्यमन्त्री ने अपनी बात के अनुरूप ही काम किया है और प्रदेश में अपराधी ठोंके भी गए हैं | विपक्ष पर राजनीती करने के सवाल पर कहा कि वह अपना काम कर रहा है जो भी विपक्ष में होता है वह राजनीती करता ही है |

रिपोर्टर सरफराज वारसी

 

Tags:    

Similar News