धरने पर बैठे सांसद पीएल पुनिया कर रहे हैं ये मांग, जानें क्या है पूरा मामला
बाराबंकी के जैदपुर इलाके में गोकशी की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया था उसे बेकसूर बताकर छुड़ाने के लिए राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया थाने पहुंच गए। मगर, प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी को छोड़ने से इंकार कर दिया। ऐसे में सांसद समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।;
बाराबंकी: गोकशी के आरोपी को बेकसूर बता धरने पर बैठे सांसद पीएल पुनिया ने आरोपी को छोड़ने और दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि पुनिया के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप
बाराबंकी के जैदपुर इलाके में गोकशी की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया था उसे बेकसूर बताकर छुड़ाने के लिए राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया थाने पहुंच गए। मगर, प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी को छोड़ने से इंकार कर दिया। ऐसे में सांसद समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस पर गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए वह पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान जहां खबर मिलते ही तनुज पुनिया समर्थकों के साथ थाने पहुंचे तो एएसपी और सीओ सदर समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।
ये भी देखें : ऋतिका छिब्बर का नया म्यूजिक वीडियो ‘जय जयकार’ हो रहा लोकप्रिय
दरअसल गोकशी की शिकायत पर पुलिस थाना क्षेत्र के टेरा गांव निवासी शाकिर को पकड़कर थाने लाई थी। शाकिर के छोटे भाई ने सांसद पीएल पुनिया से मिलकर भाई को बेकसूर बताया। इस पर देर रात पीएल पूनिया ने थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल से बात की। उन्होंने गिरफ्तार युवक को बेकसूर बताकर इसे विपक्षियों की साजिश बताया। मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी।
पुलिस के मुताबिक गोकशी के आरोप में शाकिर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुनिया ने गिरफ्तार शाकिर से बात की तो उसने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने की बात बताई। इस पर पुनिया समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वह गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस बात की खबर पाकर तनुज पुनिया व सीओ सदर राजेश कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।
ये भी देखें : जल्द मिलेगा 5G Network: हो जायें तैयार, सरकार ने दी मंजूरी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एक बेकसूर को पुलिस ने थाने पर थर्ड डिग्री दी है, जो कि गलत है।
आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में पकड़ा है
वहीं बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शाकिर नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में पकड़ा है। सांसद उसे बेकसूर बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जी रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एडीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी इतनी संख्या में लोग थाने पर इकट्ठा बैठे, इस मामले में भी प्रशासन कार्रवाई करेगा।