VIDEO में देखिए कैसे ऑन ड्यूटी जाम छलकाते हैं यूपी पुलिस के ये नशेड़ी

Update:2017-08-29 18:31 IST

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में अगर शहरी क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो इसके बीहड़ इलाकों में शराब माफियों का बोलबाला हैं। यहां जगह-जगह पर कच्ची शराब का कारोबार है।

यह भी पढ़ें .... CCTV में कैद वारदात: 40 मिनट में शोरूम से 4 कार उड़ा ले गए चोर

जिले में शराबियों द्वारा अराजकता फैलने की रोकथाम में एसपी अनिल कुमार सिंह ने सोमवार रात को एक घंटे की सघन चेकिंग अभियान के आदेश दिए। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि पुलिसवाले एसपी के आदेशों का पालन कर रहे है।

Full View

पुलिस इस तरह बेलगाम हो चुकी है कि आप देख सकते हैं कि कैसे यूपी पुलिस के ये सिपाही सरेआम पुलिस की वर्दी में ऑन ड्यूटी बीयर बीते नजर आ रहे हैं। जब बेपरवाह पुलिस इस तरह से नशे में रहेंगे तो शराब माफियों पर लगाम कैसे लगाएगी और अपराधियों पर शिकंजा कैसे कसेगा।

आप देख सकते है कैसे दो पुलिस वाले ऑन ड्यूटी मजे से बेखौफ शराब का लुत्फ ले रहे हैं। जिले में शराबियों द्वारा अराजकता फैलने की रोकथाम में मुस्तैद सिपाही ड्यूटी करते समय बीयर का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठता है कि क्या इस तरह पुलिस शराबियों पर नियंत्रण रखेगी।

Similar News