Ram Mandir: अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले 2 युवक, भीलवाड़ा से 28 दिन बाद पहुंचे बाराबंकी
Ram Mandir: पैदल यात्रा कर रहे दोनों युवक आशीष कुमार वैष्णव और राजू लाल ने बताया कि भगवान श्रीराम के अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम में शामिल होने के लिए उन्होंने पैदल यात्रा करने का प्रण लिया
Ram Mandir: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसमें देश-विदेश से लोग इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे तो वही पूरे देश भर में भगवान श्री राम के प्रति आस्था रखने वाले लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। राजस्थान से दो युवकों का एक दल अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिछले 28 दिनों से पैदल यात्रा कर अयोध्या के लिए उनकी यात्रा जारी है। इस भीषण ठंड की परवाह न करते हुए भगवान श्री राम के प्रति इन दोनों युवाओं को की आस्था देखते ही बनती है, क्योंकि 965 किलोमीटर की पैदल यात्रा करना आसान बात नहीं होता है।
बता दे राजस्थान की भीलवाड़ा से बीते 28 दिनों से पैदल यात्रा करते हुए दो युवकों का दल आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला पहुंचा है, यह दोनों युवक भगवान श्री राम के मंदिर की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निकले हैं, भीषण ठंड की परवाह न करते हुए दोनों युवक लगातार भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। भगवान श्री राम के प्रति उनकी आस्था देखते ही बनती है, क्योंकि यह दोनों युवा 28 दिनों से यह पैदल यात्रा कर रहे हैं। बाराबंकी से तकरीबन तीन से चार दिनों का वक्त उन्हें अयोध्या पहुंचने में लगेगा उनकी यात्रा बदस्तूर जारी है।
पैदल यात्रा कर रहे दोनों युवक आशीष कुमार वैष्णव और राजू लाल ने बताया कि भगवान श्रीराम के अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम में शामिल होने के लिए उन्होंने पैदल यात्रा करने का प्रण लिया । इसीलिए बीते 28 दिनों से दोनों युवक अपने घर भीलवाड़ा राजस्थान से चल पड़े। उनका कहना है कि भगवान उनके साथ हैं इसीलिए इतने दिनों की यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई है, आज वो बाराबंकी पहुच गए है।