Barabanki News: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपी, नाबालिग के अपहरण का है मामला
Barabanki News: बाराबंकी के थाना लोनी कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी मेडिकल जांच के दौरान फरार हो गया।;
अपहरण का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हुआ (Photo- Social Media)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में पुलिस की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। थाना लोनी कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी मेडिकल जांच के दौरान फरार हो गया।
पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपी
यह घटना आज दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब पुलिस दो आरोपियों - विशाल पुत्र जितेंद्र और जितेन पुत्र अज्ञात को मेडिकल जांच के लिए सीएससी त्रिवेदीगंज ले गई थी। मेडिकल जांच के दौरान विशाल ने मौका देखकर पुलिस कस्टडी से फरार होने में सफलता पा ली।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस टीमें आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही हैं। यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।