Barabanki News: कबाड़ में पड़े मिले 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों की एक्सपायर दवाइयां

Ayushman cards and expired medicines worth lakhs found junk Barabanki News in hindi;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2025-02-19 21:18 IST

Barabanki News: बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां दो सौ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों कीमत की दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्षों से बन्द पड़े चिकित्सक आवास में कबाड़ की हालत में पड़ी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है, मौक़े पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने दवाओं को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। मामले की जांच के लिए ज़िले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है।

200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और एक्सपायर दवाइंया बरामद 

मामला बाराबंकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरा का है। जहां बुधवार को नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड 3 निवासी भाजपा नेता मुज़क्कीर अपना इलाज कराने पहुंचे थे। PHC पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट के न मिलने पर मुज़क्कीर उन्हें तलाश करते हुए परिसर में बने चिकित्सक आवासों की तरफ जा पहुंचे। जहां वर्षों से बन्द पड़े एक आवास में कबाड़ की हालत में पड़े 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों कीमत की दवाइयां देख उनकी आंखें फटी रह गयी।

मामले की जानकारी होते ही वहां स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगो ने कबाड़ में पड़े आयुष्मान कार्डो और दवाइयों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत के नेतृत्व में पहुँची तहसील फतेहपुर की टीम ने दवाइयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड मिले

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मौक़े पर बुलाया गया है। स्थानीय लोगो के मुताबिक कबाड़ में पड़ी दवाइयों में ज़्यादातर एंटीबायोटिक और महिलाओं को गर्भावस्था में दी जाने टैबलेट व टॉनिक है, जिसकी पेटी तक नहीं खुली है, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की लापरवाही से बिना जरूरतमंदों तक पहुंचे ही एक्सपायर हो चुकी है।

वहीं, मौके से बरामद 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड में बेलहरा कस्बे के कई ऐसे लोगो के भी कार्ड मिले हैं जिन्होंने अपने बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन कार्ड न मिल पाने के चलते इलाज के अभाव में उनकी मौत हो चुकी है। लोगो का कहना हैं कि अगर समय पर उन्हें कार्ड मिल जाते तो शायद उनकी जान बच गयी होती।

Tags:    

Similar News