Barabanki News: लखनऊ से गोरखपुर जा रही बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, लगी आग, 4 यात्री घायल

Barabanki News:स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2025-02-15 12:09 IST

Barabanki Accident News (photo: social media )

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के इन्हौना के पास लखनऊ से गोरखपुर जा रही यात्री बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हालांकि, सभी यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।

हादसे में 4 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही रामसनेहीघाट और अमेठी से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ने लिया स्थिति का जायजा

स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।





Tags:    

Similar News