Barabanki News: संभल की घटना को लेकर बोले पीएल पुनिया, सरकार में बैठे लोगों ने ही दिया अंजाम, उपचुनाव के हथकण्डों को छिपाना मकसद
Barabanki News: पीएल पुनिया ने कहा कि भारत देश विभिन्न जाति धर्म और सम्प्रदायों का देश है। यहां का संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है, लेकिन भाजपा के जन-प्रतिनिधि शपथ लेकर कि सब के साथ बिना भेद-भाव के न्याय और विकास करेंगे, अपनी शपथ का अपमान कर रहे हैं।;
Barabanki News: पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने संभल में हुई घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संभल की घटना योगी सरकार के माथे पर बदनुमा दाग है। इस दुर्भाग्यपूर्णं घटना से साबित हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। साथ ही प्रदेश सरकार आम जनता विशेषकर कमजोर वर्गों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस सरकार में बैठे लोगों ने इस घटना को अंजाम देने का काम किया है।
जब एक बार सर्वे हो चुका था, तो दोबारा सर्वे की क्या जरूरत थी। बीते लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी की अगुवाई में जिस इंडिया गठबंधन की विजय मुहिम की शुरूआत हुई थी। उससे भाजपा को एहसास हो गया कि अब हमारा खेल खत्म हुआ। इसीलिए संभल जैसी सुनियोजित घटना को अंजाम भाजपा के लोग दे रहे हैं। प्रदेश की आवाम को ऐसी ताकतों से अलग हो जाना चाहिए।पीएल पुनिया ने कहा कि भारत देश विभिन्न जाति धर्म और सम्प्रदायों का देश है। यहां का संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है, लेकिन भाजपा के जन-प्रतिनिधि शपथ लेकर कि सब के साथ बिना भेद-भाव के न्याय और विकास करेंगे, अपनी शपथ का अपमान कर रहे हैं।
जिस देश के प्रधानमंत्री का नारा एक हैं तो सेफ हैं और जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री का नारा बटोगे तो कटोगे हो तो, उस देश और प्रदेश में आम जनता के साथ न्याय कैसे होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि बाबा साहब के संविधान से देश चलेगा, लेकिन हकीकत में भाजपा की कार्यशैली संविधान के खिलाफ है। संविधान के सबसे बड़े दुश्मन भाजपाई हैं। ये संविधान बदलने की चाल में काफी हद तक कामयाबी हासिल कर चुके हैं। संविधान में आरक्षण व्यवस्था है और भाजपाई कहते हैं कि आरक्षण को नहीं खत्म करेंगे, लेकिन सरकारी उपक्रमों में जहां आरक्षण की व्यवस्था लागू है, जब उसे ही प्राइवेट सेक्टर को दे देंगे तो आरक्षण स्वतः खत्म हो जायेगा। ऐसे ही कई फैसलों से भाजपा संविधान को खोखला करने का काम कर रही है।
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे लोगों का एजेंडा है कि समाज को टुकड़ों में बांट दें। इसलिए वो तरह तरह के हथकण्डे कर रही है। संभल की दुर्भाग्यपूर्णं घटना भी राज्य सरकार के इशारे पर प्रदेश में हुये उपचुनाव में भाजपा के हथकण्डों की चर्चा न हो इसलिए कराई गयी। एक सुनियोजित साजिश है। सरकार में बैठे लोग समस्या पैदा कर रहे हैं। ऐसे नाजुक समय में कांग्रेस पार्टी शोषित और पीड़ित परिवारों के साथ है और अपनी पूरी कोशिश से संविधान की रक्षा करते हुए समाज को बांटने का काम करने वाली हर ताकत से डटकर मुकाबला करने के लिये हमेशा सजग और तत्पर रहेगी।