Barabanki News: नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
Barabanki News: लगातार शासन प्रशासन के दौरान दावा किया जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु सख्त कदम उठाए जा रहे हैं उसके बावजूद भी मनचले युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्य निर्देश के बावजूद भी प्रदेश में महिलाएं और बच्चियों सुरक्षित नहीं है। लगातार शासन प्रशासन के दौरान दावा किया जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु सख्त कदम उठाए जा रहे हैं उसके बावजूद भी मनचले युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर एक युवक ने नाबालिक किशोरी से सरेआम छेड़खानी की है पीड़ित के परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना में शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिकायत कर और उपयुक्त कार्रवाई की मांग की है ।
आपको बताने की पूरा मामला जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है जहां पर पीड़ित नाबालिक किशोरी से एक युवक ने छेड़खानी की है पीड़ित के परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक रामनगर, क्षेत्राधिकारी रामनगर के नाम से प्रार्थना पत्र देकर बताया की मेरी नाबालिग पुत्री 14 वर्ष की है वह 12 नवंबर की रात्रि को 7:00 बजे शौंच करने के लिए जा रही थी तभी गांव के रहने वाले बलराम यादव पुत्र खुशीराम यादव ने मेरी पुत्री का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। जब मेरी पुत्री के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोगों को आता देखकर विपक्षी बलराम यादव ने पुत्री को छोड़कर भाग गया।पुत्री नें अपने घर आकर अपने परिजनों से आप बीती सारी बात बताई। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर की है। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित पिता विपक्षी खुशीराम के घर शिकायत करने गया तो विपक्षी आमादा होकर गालियां देते हुवे पीड़ित को उठाकर पटक दिया और लात घुसो डंडों से काफी मारा पीटा जिससे खुशीराम का पैर फैक्चर हो गया
जिसका इलाज चल रहा है।विपक्षी ने धमकी दी तुझे जो करना है वह कर लो मेरे खिलाफ कोई भी थाना पुलिस कार्रवाई की तो हम तुझे इस गांव में नहीं रहने देंगे। जिससे प्रार्थी काफी भयभीत व परेशान हैं। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने 13 नवंबर को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को भारतीय डाक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लड़की के पिता का कहना है मेरी सुनवाई थाना पर नहीं हो रही है विपक्षी काफी पैसे वाला है और वह सिफारिश दरोगा सुभाष से लगा रहा है जिसकी वजह से मेरी सुनवाई रामनगर थाना पर नहीं हो रही है।मैं पुलिस अधीक्षक को डाक द्वारा वकील के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया है अभी तक कोई पुलिस अधिकारी मेरे घर नहीं आया है। छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत किया है साथ ही एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है अभी तक दबंग के हौसले बुलंद हैं कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया मैं अभी बाहर हूं शाम को 7:00 बजे पहुंच कर कार्रवाई करूंगा। इस संबंध में क्षेत्राधिकार रामनगर ने बताया पुलिस टीम को भेज कर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।