Barabanki News: छोटी बहन की हत्या के जुर्म में युवती को आजीवन कारावास, 13 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगा
Barabanki News: बहुत समझाने पर किरण ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसने गायत्री का शव घर के अंदर ही गाड़ दिया है। किरण की निशानदेही पर जब घर के अंदर खुदाई की गई, तो गायत्री का शव बरामद हुआ।
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में छोटी बहन की निर्मम हत्या के मामले में दोषी पाई गई बड़ी बहन को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला 2021 का है, जब आरोपी ने अपनी 12 वर्षीय बहन गायत्री की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को घर में ही छिपा दिया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार द्वितीय ने शुक्रवार को इस जघन्य अपराध के लिए दोषी को सजा के साथ 13 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।
घटना बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खंतासरैया गांव की है। 24 सितंबर 2021 को धर्मा नामक युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी छोटी बहन गायत्री 22 सितंबर से लापता थी।
घर के अंदर ही बहन का शव दफना दिया
तलाश के दौरान जब बड़ी बहन किरण से पूछताछ की गई, तो उसने पहले बताया कि गायत्री पिता को खाना देने गई है। लेकिन बाद में समझाने पर किरण ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसने गायत्री का शव घर के अंदर ही गाड़ दिया है। किरण की निशानदेही पर जब घर के अंदर खुदाई की गई, तो गायत्री का शव बरामद हुआ।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आदित्य सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर किरण को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 13 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।