Barabanki News: बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस रोडवेज बस से टकराई, कई घायल
Barabanki News: दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस मरीज को अस्पताल लेकर जा रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।;
बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां बहराइच से बाराबंकी की ओर आ रही अनुबंध रोडवेज बस और मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एंबुलेंस में बैठे मरीज और अन्य लोग भी चोटिल हो गए।
यह हादसा गुरुवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ। इस हादसे में बहराइच से बाराबंकी आ रही अनुबंध रोडवेज बस और सामने से आ रही एक एंबुलेंस के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस मरीज को अस्पताल लेकर जा रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस चालक सहित अन्य चोटिल लोगों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके परिजन को भी इस हादसे में चोटें आई हैं।
हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों वाहनों में से किसी एक चालक का ध्यान सड़क से भटक गया होगा, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।