Barabanki News: मादक पदार्थों की तस्करी पर फिर बड़ी कार्रवाई, इस बार तीन शातिर महिला तस्कर गिरफ्तार

Barabanki News: गिरफ्तार की गई यह तीनों महिलाएं कोटवा सड़क, थाना रामसनेहीघाट की निवासी हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन महिलाओं का परिवार पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है।

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-28 17:14 IST

Female smugglers arrested for drug trafficking- (Photo- Newstrack)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। रामसनेहीघाट थाना पुलिस ने एक महीने के भीतर कोटवा क्षेत्र में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन महिला तस्करों के पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 75 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। पुलिस टीम ने इसके साथ ही 5,170 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

मादक पदार्थों की तस्करी कर रही महिलाएं

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिलाएं मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय थीं। इन तीन महिला शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ताओं में 1. मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी, 2. रोशनी पत्नी शिवम पाठक, 3. कुमारी शिवानी पुत्री जय प्रकाश पाठक शामिल है।

Photo- Newstrack

गिरफ्तार की गई यह तीनों महिलाएं कोटवा सड़क, थाना रामसनेहीघाट की निवासी हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन महिलाओं का परिवार पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है। मीना के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी और पुत्र शिवम पाठक को पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 10-10 साल की सजा और जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है। वहीं दूसरा पुत्र सत्यम पाठक वर्तमान में इसी अपराध के आरोप में बाराबंकी जेल में बंद है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार महिलाएं दिवाकर नामक व्यक्ति से अवैध स्मैक खरीदकर घर की खिड़की के माध्यम से ग्राहकों को बेचती थीं। मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ थाना रामसनेहीघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बाराबंकी पुलिस की लगातार तस्करों पर कार्रवाई के बाद इसे जिले में अपराध नियंत्रण और तस्करी रोकने की दिशा में बड़ी सफलता बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News