Barabanki News: पति के लिए महिला ने धरा चंडी का रूप, बीच सड़क शराबी को दौड़ाकर पकड़ा, फिर दे दना दन मारा
Barabanki News: महिला ने उस शराबी युवक को काफी दूर तक दौड़ाया और पकड़ लिया। उसके बाद उसकी रोड पर ही दे दना दन जमकर धुनाई की।;
Barabanki News: बाराबंकी में एक महिला ने अपने पति के लिए चंडी का रूप ले लिया। महिला ने रोड पर ही एक शराबी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर तमाशबीनों का जमाकड़ा लग गया। इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं महिला का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया।
मारपीट की यह पूरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड की है। जहां एक महिला अपने पति के साथ आई थी तभी महिला का पति एक शराब के ठेके पर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने चला गया। महिला ने पति का कुछ देर इंतजार किया। जब उसका पति ठेके से बाहर निकला, तो देखा कि कुछ लोग उसे पीट रहे थे। यह देखकर महिला दंग रह गई और उसने पीटने वाले शराबी युवक को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह शराबी युवक मौके से भागने की कोशिश करने लगा और दौड़ पड़ा। लेकिन महिला अपने पति को पिटता देख पूरी तरह से अपने होश गंवा बैठी और मां चंडी का रूप धर लिया। महिला ने उस शराबी युवक को काफी दूर तक दौड़ाया और पकड़ लिया।
उसके बाद उसकी रोड पर ही दे दना दन जमकर धुनाई की। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने बताया कि एक शराबी युवक उनके पति को बेवजह पीट रहा था जिसके चलते उसने उसे पीटा। वहीं लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस शराबी युवक को पकड़ कर ले गई।