मिशन शक्ति अभियान: बरेली में जारी हेल्पलाइन नंबर, सबको किया जा रहा जागरूक

बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।;

Update:2021-02-04 20:33 IST
काउन्सलिंग के सम्बन्ध में एवं बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करनेएवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

बरेली: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की जनक्रांति चौरी-चौरा आन्दोलन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वर्गीय खान बहादुर खान समाधि स्थल, निकट पुराना जिला कारागार बरेली, में मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलेण्डर वितरित कर प्रचार-प्रसार किया गया ।

घरेलू हिंसा से पीड़ित

मिशन शक्ति अभियान के उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिलाओं व बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विषय में जानकारी, विशेष परामर्शदाताओं द्वारा तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु विशेषज्ञ परामर्शदाताओं द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, पॉक्सो, अनाथ, परित्यक्त, लावारिश, दहेज से पीड़ित महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक थीम पर काउन्सलिंग के सम्बन्ध में एवं बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करनेएवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

 

 

यह पढ़ें...कांग्रेसियों की शिकायत: पार्टी में ऊंचे पदों पर ऐसे लोग, रायबरेली में उठे बगावती सुर

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उपनिदेशक महिला कल्याण द्वारा दिये गये निर्देश के आधार पर संध्या जायसवाल संरक्षण अधिकारी एवं रिंकी सैनी के द्वारा ‘चौरी-चौरा आन्दोलन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरदार सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

 

मिशन शक्ति अभियान

 

वन स्टॉप सेंटर की टीम के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान

 

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छित संगठन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु विशेषज्ञ परामर्शदाताओं द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, पॉक्सो, अनाथ, परित्यक्त, लावारिश, दहेज से पीड़ित महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक थीम पर काउन्सलिंग के सम्बन्ध में एवं बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

 

यह पढ़ें....पीलीभीत करेगा आपका स्वागतः सीमा पर बनेगा यूपी प्रवेश द्वार, डीएम की ऐसी तैयारी

 

जूडो करांटे की टीम द्वारा आरएन इण्टर कॉलेज सदर कैण्ट बरेली में मिशन शक्ति व बेटी बच्चाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलेण्डर वितरित कर प्रचार-प्रसार, एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना सपोर्ट हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।

 

रिपोर्टर- देश दीपक गंगवार

Tags:    

Similar News