बरेली मोहर्रम जुलूस: बिथरी MLA पप्पू भरतोल पर पुत्र -समर्थकों सहित मुकदमा दर्ज

Update:2018-09-22 17:07 IST

बरेली: भाजपा के बिथरी विधायक पप्पू भरतौल द्वारा बीते दिन मोहर्रम के जुलूस का विरोध करना महंगा पड़ता जा रहा है । बरेली पुलिस ने विधायक के खिलाफ गंभीर धारों में मुकदमें दर्जकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को मोहर्रम के जुलूस को लेकर हुए बवाल में कैंट और बिथरी थाने में कई मुकदमें दर्ज होने की खबर हैं। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह ने बिथरी से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल, विधायक के बेटे विक्की भरतौल, गौरव सिंह अरमान, विजय यादव और विनोद दिवाकर सहित अन्य कई अज्ञात के खिलाफ बलवा, जान से मारने की धमकी, लाईसेंसी असलाह लहराना, सरकारी काम में बाधा डालना, शांति व्यवस्था बिगाडऩे समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें .....मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित भीड़ ने मचाया तांडव

बरेली मोहर्रम जुलूस: बिथरी MLA पप्पू भरतोल पर पुत्र -समर्थकों सहित मुकदमा दर्ज

आपको बताता दे कि मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस को लेकर शुक्रवार की रात बिथरी और कैंट में जमकर बवाल हुआ था। सावन माह में एक पक्ष द्वारा कांवडय़ात्रा रोकने से उमरिया, कलारी और खजुरिया ब्रह्मïनान गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी तबसे इस क्षेत्र के दो पक्षों के बीच आज भी तनावपूर्ण माहौल है। कांवड़ यात्रा रोकने के बदले के तौर पर कलारी में ताजियों का जुलूस रोका गया। प्रशासन ने रास्ते में खड़ी ट्रालियों को हटवाकर ताजियों के लिए रास्ता साफ करवाया था। गांव वालों के विरोध पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया साथ कई लोगों को हिरासत में लिया । मौके पर पहुंचे बिथरी विधायक पप्पू भरतौल और पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर नोकझोंक हुई थी।

यह भी पढ़ें .....मोहर्रम स्पेशल: 300 साल पुरानी सोने-चांदी की ताजिया, हिंदू धर्म के लोगों के लिए बना श्रद्धा का केंद्र

विधायक के विरोध के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए कई लोगों को छोड़ दिया गया। इसके बाद विधायक अपने गांव भरतौल पहुंचे तो ताजियों का जुलूस उनके आफिस के सामने से गुजर रहा था। समर्थकों ने यहां भी ताजियों का जुलूस लौटा दिया। इसबीच कैंट इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह वहां पहुंच गए। इसके बाद इंस्पेक्टर कैंट की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया।

Tags:    

Similar News