Sonbhadra Inspectors Transfer: सोनभद्र के 23 इंस्पेक्टरों का तबादला, एडीजी स्तर से किया गया स्थानांतरण, दूसरे मंडलों में दी गई तैनाती:

Sonbhadra Police News: एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया की तरफ से विंध्याचल मंडल के साथ ही, चंदौली जनपद में तैनात कुल 44 इंस्पेक्टरों के किए गए तबादले से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।;

Update:2025-01-10 20:20 IST

Sonbhadra Inspector Transfer (social media)

Sonbhadra Police News: एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया की तरफ से विंध्याचल मंडल के साथ ही, चंदौली जनपद में तैनात कुल 44 इंस्पेक्टरों के किए गए तबादले से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। तबादले की सबसे ज्यादा मार सोनभद्र पर पड़ी है। यहां से 22 इंस्पेक्टर विंध्याचल मंडल के बाहर भेजे गए हैं। मिर्जापुर से 12 और भदोही से पांच निरीक्षकों का तबादला किया गया है। वहीं, चंदौली में तैनात चार इंस्पेक्टर ताजा स्थानांतरण की जद में आए हैं।


सोनभद्र से इनका-इनका हुआ स्थानांतरण:

सोनभद्र में तैनात इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव, किरन कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक जुगैल प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, संजय कुमार राय, रामकुमार यादव, भैया संतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज दिनेश प्रकाश पांडेय, लक्ष्मण पर्वत, प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह, सौरभ अवस्थी, केदारनाथ मौर्या, पंकज पांडेय, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर अविनाश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक घोरावल कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिवप्रताप वर्मा, देवीधर शुक्ल, विनोद यादव, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज वंदना सिंह, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्र का स्थानांतरण दूसरे मंडल में किया गया है।


मिर्जापुर, भदोही, चंदौली से इनका हुआ तबादला:

चंदौली में तैनात इंद्रभूषण यादव, जय सिंह, अंगद प्रसाद तिवारी, बनारसी यादव, मिर्जापुर में तैनात राजेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, वेंकटेश तिवारी, सुभाष कुमार यादव, आशुतोष सिंह, ज्ञानू प्रिया, त्रिवेणी लाल सेन, प्रेमशंकर तिवारी, शिवशंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, रविंद्र भूषण मौर्य, भदोही में तैनात चंद्रदेव राम, देवतानंद सिंह, शंभूनाथ यादव, संजय कुमार यादव और राकेश कुमार सिंह का तबादला किया गया है।



Tags:    

Similar News