Mathura News: मथुरा में 97 लाख की धोखाधड़ी, विवादित जमीन के नाम पर हड़पे पैसे, मुकदमा दर्ज

Mathura News: मथुरा के राया क्षेत्र के एक निवासी ने मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना के कुछ व्यक्तियों पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-10 20:18 IST

97 lakhs Fraud name of disputed land in Mursan Kotwali (Photo: Social Media)

Mathura News: मथुरा के राया क्षेत्र के एक निवासी ने मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना के कुछ व्यक्तियों पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने उनसे विवादित कृषि भूमि खरीदने के नाम पर 97.87 लाख रुपये की राशि हड़प ली। मथुरा निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र नत्थीलाल ने इस मामले की शिकायत की और एसपी के आदेश पर मुरसान थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, मथुरा के राया क्षेत्र के मोहनगढ़ी पोखर हृदय गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक कृषि भूमि खरीदने का मन बनाया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात गोपाल, सुरेश बाबू, महेश कौशिक, अनिल शर्मा, गुड्डू और अन्य आरोपियों से हुई। आरोपियों ने उन्हें बताया कि वे कृषि भूमि खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं और इस मामले में वीरेंद्र के लिए एक बेहतरीन और सस्ती जमीन उपलब्ध करवा सकते हैं। आरोपियों ने उन्हें जटोई गांव में स्थित एक कृषि भूमि दिखाई और इस भूमि की कीमत 6.75 लाख रुपये प्रति बीघा तय की। भूमि का कुल क्षेत्रफल 14.5 बीघा था, जिसकी कुल कीमत 97.87 लाख रुपये थी।

वीरेंद्र सिंह ने आरोपियों के कहने पर एक लाख रुपये एडवांस दिए और बाद में शेष राशि का भुगतान किया। इसके बाद आरोपियों ने वीरेंद्र से और भी पैसे लिए, जिसमें 35 लाख रुपये नकद, 5.87 लाख रुपये नकद और फिर रजिस्ट्री के लिए 4 लाख रुपये तथा 51 लाख रुपये की चेक राशि शामिल थी। कुल मिलाकर उन्होंने 55.54 लाख रुपये लिए।

जब वीरेंद्र सिंह ने यह पाया कि भूमि पर पहले से मुकदमा चल रहा था और यह पूरी तरह से विवादित थी, तो उन्होंने आरोपियों से रुपये वापस मांगने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों ने उनके साथ मिलकर एक गुट बना लिया था, जिसमें 15-20 अज्ञात व्यक्तियों और 2-3 महिलाओं को भी शामिल किया गया था।

एसपी के निर्देश पर मुरसान थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट के गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है और इसकी जांच पुलिस की प्राथमिकता है।

Tags:    

Similar News