Bareilly News: गन्ने की ट्राली के नीचे दबकर युवक की हुई मौत ,पिता घायल

Bareilly News: युवक की ट्राली से दबकर दर्दनाक मौत हो गई वही उसके पिता घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-02 17:47 IST

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: बरेली चीनी मिल ट्रैक्टर ट्राली से गन्ने लेकर जा रहे युवक की ट्राली से दबकर दर्दनाक मौत हो गई वही उसके पिता घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मृतक युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी मौत की सूचना मिलते ही युवक की पत्नी बेहोश हो गई।

थाना शीशगढ़ के गांव पिपरा सराय निवासी राहुल गंगवार अपने पिता के साथ सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना मिल में ले जा रहा था रास्ते में ट्राली का टायर पंचर हो गया युवक ने ट्राली के टायर का पंचर जुड़वाने के बाद जैसे ही ट्राली में टायर लगाने चला तभी अचानक ने गन्ने से भरी ट्राली युवक की साइड में पलट गई ट्राली के पलटने से युवक उसके नीचे दब गया कुछ ही देर बाद युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे की सूचना जैसे ही मृतक की पत्नी लक्ष्मी को हुई तो वो बेहोश हो गई और घर में कोहराम मच गया मृतक युवक की शादी तीन साल पहले गांव सिहोर निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी दोनो के एक साल की बेटी है ,मासूम के सिर से पिता का साया उठने पर ग्रामीणों की आंखों में आसूं नहीं रुक रहे थे वही लक्ष्मी अपने पति को बार बार याद करने के बाद बेहोश हो रही थी हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।

Tags:    

Similar News