Bareilly News: साइबर ठग का शिकार हुई बीएड छात्रा, SSP से की शिकायत
Bareilly News: बीएड की छात्रा ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी का शिकार हो गयी। छात्रा को लिंक देकर रिचार्ज में कमीशन का झांसा दिया गया।
Bareilly News: बीएड की छात्रा ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी का शिकार हो गयी। छात्रा को लिंक देकर रिचार्ज में कमीशन का झांसा दिया गया। पहले कुछ रिचार्ज पर कमीशन का भुगतान भी किया। उसके बाद तकनीकी दिक्कत पैदाकर उसके समाधान के नाम पर छात्रा से एक लाख छह हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी बरेली के आदेश पर मामले में कोतवाली मीरगंज पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के गाँव नगरिया सादात निवासी आर्शीन सेफी पुत्री तुफेल अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिये शिकायती प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह बीएड की छात्रा है और बेरोजगार है। मोबाईल पर ऑनलाइन जॉब के लिए सर्च करती थी। जिसको एक अज्ञात नंबर से 19 फरवरी को मैसेज आया जिसने बताया कि वह टेक मेगनेट कंपनी से है जो पार्ट टाईम इंप्लाइज को देखता है और मुझे गूगल मेप पर रिव्यू देना है जिसके लिये 150 रुपये देने होंगे।
प्रतिदिन 20 से 24 टास्क होंगे जिसमें उसे 3500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। फिर मुझे लिंक दिया गया। जिसमें मुझे कुछ पैसा पहले मिला बाद में टास्क को गलत बता कर उससे कई बार में एक लाख छह हजार पाँच सौ रुपये जमा करा लिये। इसके बाद फिर 1,19000 हजार जमा करने को तीन गुना धन वापसी का लालच दिया गया। छात्रा ने सारा वाक्या अपनी माँ को बताया तो माँ बेटी बैंक से रूपया निकालने गयी और बैंक कर्मी को सारी बात बतायी।
बैंककर्मी ने बताया कि तुम्हारे साथ ठगी हो रही है। अब कोई पेसा नहीं देना है। मामले का खुलासा होने पर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोतवाल मीरगंज कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना निरीक्षक (अपराध नियंत्रण) अवधेश कुमार सिंह यादव स्तर से प्रचलित है।