Bareilly News: महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करना दो भाइयों को पड़ा महंगा, युवकों ने किया हमला

Bareilly News: घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमे युवकों द्वारा दोनों भाइयों को मारते देखा गया ।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-27 12:14 IST

महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करना दो भाइयों को पड़ा महंगा  (photo: social media )

Bareilly News: मीरगंज कस्बे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक का विरोध करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया । युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर दोनों भाइयों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां से डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमे युवकों द्वारा दोनों भाइयों को मारते देखा गया । दो समुदाय का मामला होने से रात तक थाने के बाहर भारी संख्या में लोग खड़े रहे और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे ।

थाना मीरगंज के गांव जाम के रहने वाले मनोज पुत्र कृष्णपाल ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के आसपास मैं और मेरा भाई प्रमोद डेयरी बंद करके घर को जा रहे थे । जैसे ही वो सिरौली चौराहे पर पहुंचे तो रहीश कुरैशी हिंदू समुदाय की महिलाओं के साथ गाली गलोच और छेड़छाड़ कर रहा था । हम दोनों भाईयो ने इसका विरोध किया तो रहीश ने अपने समुदाय के तीस से चालीस लोग बुला लिए, सभी लोगों ने दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट की । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए ।

घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया 

घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहा से डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।चौराहे पर हुई मारपीट की घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रहीस कुरैशी,अयान कुरैशी,कय्यूम कुरैशी ,समीर कुरैशी चार नामजद सहित चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है ।

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि कल शाम को सिरौली चौराहे पर हुई मारपीट के मामले में चार नामजद सहित तीस से चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने रात को एक आरोपी अयान कुरैशी को हिरासत में ले लिया है , बाकी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है ।जल्द ही सभी नामजद को पकड़ा जाएगा ।

Tags:    

Similar News