Bareilly News: बेटी को छोड़ने गई वृद्धा सहित कई को कार ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत

Bareilly News: सुदामा देवी अपनी छोटी बेटी को छोड़ने के लिए परिवार के साथ वापस पानीपत जाने के लिए हाईवे पर पहुंची तभी बरेली की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही कार ने सभी लोगों को टक्कर मार दी।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-25 20:14 IST

बेटी को छोड़ने गई वृद्धा सहित कई को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और कई परिजन घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार की तलाश शुरू कर दी है। महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहर के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव उल्हासनगर की रहने वाली सत्यवती के घर उसकी छोटी बहन पानीपत से परिवार सहित आई हुई थी इस दौरान उत्तराखंड के हल्द्वानी के गांव मिटोलिया की रहने वाली उनकी मां सुदामा देवी अपनी दोनो बेटियों से मिलने के लिए सत्यवती के घर आ गई।

बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर

सुदामा देवी की छोटी बेटी रुकने के बाद अपने परिवार के साथ वापस पानीपत जाने के लिए हाईवे पर पहुंची तो उनको छोड़ने के लिए मां सुदामा देवी सहित बड़ी लड़की और उसका परिवार साथ मौजूद था, जैसे ही वो लोग हाईवे पर पहुंचे तभी बरेली की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही कार ने सभी लोगों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। कार सवार मौके का फायदा उठाकर कार सहित फरार हो गया।

राहगीरों की हादसे की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने सुदामा देवी को मृत घोषित कर घायलों का इलाज शुरू कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस हादसा करने वाली कार की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News