Bareilly News: भाजपा की जीत पर मीरगंज में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी गई मिठाई
Bareilly News: प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, आंबेडकर नगर की पटेहरी, मुजफ्फर नगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद सदर सीट पर कमल खिला। परिणाम आते ही भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।;
Bareilly News: महाराष्ट्र विधानसभा और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सात सीटों पर हुई जीत से मीरगंज के भाजपाइयों का चेहरा खिल उठा। गन्ना समिति चेयरमैन व भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी के हुरहुरी स्थित बैंकेट हॉल पर पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया और जमकर आतिशबाजी की गई।
मीरगंज के अन्य हिस्सों में भी भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया। प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का शनिवार को परिणाम आया। प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, आंबेडकर नगर की पटेहरी, मुजफ्फर नगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद सदर सीट पर कमल खिला। परिणाम आते ही भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मीरगंज के मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी ने कहा कि जनता ने यह दिखा दिया कि देश की जनता विकास पर वोट कर रही है यह जीत इस बात का प्रमाण है कि जनता डबल इंजन की सरकार के कार्यों से संतुष्ट है। उत्तर प्रदेश मे हुए उपचुनावों मे नौ मे से सात सीट भाजपा गठबंधन ने जीती है कुंदरकी विधानसभा पर 31 साल बाद बीजेपी की जीत इस बात का सबूत है कि 2027 में आने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की परेशानियां और बढ़ने वाली है ।
प्रदेश और देश की जनता एनडीए के साथ है महाराष्ट्र में भी एनडीए ने अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करके वहा विपक्ष की हालत टाइट कर दी है, निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश आगामी 2027 के चुनाव में भाजपा फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, अजय वीर सिंह, ओमकार यदुवंशी, होरीलाल प्रधान, अखिलेश मिश्रा, राकेश दिवाकर,संजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे।