Bareilly News: भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग, करणी सेना के अध्यक्ष के हत्यारों को मिले फांसी
Bareilly News: आंवला क्षेत्र में भारतीय बजरंग दल ने करणी सेना के अध्यक्ष के हत्यारों का तहसील चौराहा पर पुतला फूंका। इसके साथ ही एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
Bareilly News: करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। लोगों की एक ही मांग है कि हत्या की सीबीआई जांच कर जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी की सजा दी जाये। इसी क्रम में जिले के आंवला क्षेत्र में भारतीय बजरंग दल ने करणी सेना के अध्यक्ष के हत्यारों का तहसील चौराहा पर पुतला फूंका। इसके साथ ही कार्यवाही की मांग करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या होने को लेकर भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर प्रदर्शन कर तहसील चौराहा पर हत्यारों का पुतला दहन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोविंद मौर्य को सौंपा। उन्होंने कहा कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या होने से पूरा देश आक्रोशित है और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा देने और सीबीआई जांच कराने आदि सहित मांगों को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो हमारा संगठन और सर्वसमाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। बजरंग दल के नेताओं का आक्रोश इतना था कि वो जलते हुए पुतले पर भी लाठी डंडे मारते रहे। इस दौरान अमित शर्मा, शिवम ठाकुर, आकाश प्रताप सिंह, इंद्रभान सिंह एडवोकेट, कामेश सिंह एडवोकेट, दीपक कठेरिया, टीटू सिंह, हर्षित आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।