Bareilly News: न्यूज़ट्रैक की खबर का असर: बीजेपी नेता ने डिलीवरी के नाम पर रुपये लेने का लगाया था आरोप, 24 घंटे के अंदर हुई कार्रवाई
Bareilly News: डिलीवरी के नाम पर रुपए की मांग न की जाए। सरकार का भी निर्देश है कि सरकारी अस्पताल में डिलीवरी का कोई भी रुपया न दिया जाए।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में हुए धरना प्रदर्शन के चलते 24 घंटे के अंदर पीड़ित को पांच हजार रुपए वापस मिल गए, डिलीवरी के नाम पर वसूली के चलते सीएचसी पर सोमवार सुबह बीजेपी नेता ने गेट पर धरना प्रदर्शन किया था
जिसके चलते एसडीएम और चिकित्सा अधीक्षक मौके पर पहुंचे और आश्वाशन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। एसडीएम की मौजूदगी में जांच कमेटी बनाई गई। जिसके चलते चौबीस घंटे के अंदर डिलीवरी के नाम पर लिए रुपए स्टाफ द्वारा वापस कर दिए गए। धरना प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता, ओमपाल गंगवार सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे।
डिलीवरी के नाम पर पांच हजार रुपए लिए गए
मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को बीजेपी के नेता जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। उनका कहना था कि गांव नथपुरा की रहने वाली अनिता पत्नी उमेश की आर्थिक स्थिति सही नही है। अस्पताल में उनसे डिलीवरी के नाम पर पांच हजार रुपए लिए गए है। धरना प्रदर्शन करने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने डिलीवरी के नाम पर लिए पांच हजार रुपए पीड़ित को वापस कर दिए है। उनका कहना है कि किसी से डिलीवरी के नाम पर रुपए नही लिए जाए।
सरकार का भी निर्देश है
सरकारी अस्पताल में गरीब जनता अपना इलाज और डिलीवरी करवाने के लिए आती है उसके साथ डिलीवरी के नाम पर रुपए की मांग न की जाए। सरकार का भी निर्देश है कि सरकारी अस्पताल में डिलीवरी का कोई भी रुपया न दिया जाए। अगर आगे भी रिश्वत मांगने की बात आती है तो फिर परिसर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।