Bareilly News: चलती ट्रेन से कूदी महिला यात्री,दोनो पैर कटे,हालत गंभीर
Bareilly News: बिचपुरी की रहने वाली सावित्री देवी टनकपुर एक्सप्रेस से सैंथल के लिए सवार हुई थी , यह पता चलने की गलत ट्रेन में चढ़ी है चलती ट्रेन से कूद पड़ी और दोनों पैर कटा बैठी। हालत गंभीर है।;
Bareilly News: बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है ।जहां एक महिला के हादसे मे दोनो पैर कट गए ,स्टेशन पर ट्रेन नही रुकने की सूचना मिलते ही महिला चलती ट्रेन से कूद गई जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ,पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
बिचपुरी की रहने वाली सावित्री देवी टनकपुर एक्सप्रेस से सैंथल के लिए सवार हुई थी ,जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी तो महिला को पता चला कि जिस ट्रेन मे वो सवार है वो ट्रेन सैंथल नही रुकेगी ,ऐसा सुनते ही महिला के होश उड़ गए और वो ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी ,ट्रेन इस दौरान ट्रेन भोजीपुरा स्टेशन से गुजर रही थी और ट्रेन की स्पीड कुछ कम थी ,ट्रेन की स्पीड कम देख महिला बोगी से नीचे कूद गई और वो चलती ट्रेन की चपेट मे आ गई और उसके दोनो पैर कट गए ।हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस से निजी मेडिकल कॉलेज भेजा ।मेडिकल कॉलेज में महिला का उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है । यह हादसा लोगो के लिए एक मैसेज है कि वो जब भी ट्रेन से कही भी सफर करे तो सफर करने वाली ट्रेन मे यह कन्फर्म जरुर करे कि जिस स्टेशन पर उन्हें जाना है वहा ट्रेन रुकेगी या नही।