Bareilly News: दिल्ली-बरेली हाइवे पर पलटा एलपीजी एचपी का टैंकर, पांच घंटे रहा रूट डायवर्ड, पुलिस की ओर से चालक के खिलाफ एफआईआर
Bareilly News: घटना की जानकारी मिलने पर एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली कुंदन कुमार , सेल्स मैनेजर अमित कुमार सिंह ने सुरक्षा टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच की।;
Bareilly News: शनिवार एक फरवरी देर रात दिल्ली को जाने वाला एलपीजी का एचपी गैस भरा एक कैप्सूल (टैंकर) बरेली की ओर रोड पर दौड़ने लगा और बरेली-रामपुर सीमा स्थित पुलिस चौकी लभारी के दमीप हाइवे पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कैप्सूल में से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू होने की आशंका के मद्देनजर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को तत्काल प्रभाव से डायवर्ट किया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मोर्चा संभाला। देर रात तक गैस के रिसाव का असर कम करने के लिए फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार की।हादसे की जानकारी होते ही सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी,तहसीलदार मीरगंज डॉ विशाल कुमार शर्मा , प्रभारी निरीक्षक मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर रूट डायवर्ड कर हाइवे से बंद यातायात को खुलवाया।
घटना की जानकारी मिलने पर एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली कुंदन कुमार , सेल्स मैनेजर अमित कुमार सिंह ने सुरक्षा टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि कैप्सूल गैस से भरा हुआ नहीं था,जो थोड़ी बहुत गैस बची थी उसी का रिसाव हो रहा था। पलटे टैंकर को रात में ही क्रेन से सीधा करा कर घटना स्थल से हटाया जाना रात करीब ढाई बजे तक चला।कैप्सूल के हटने तक पुलिस प्रशासनिक व एचपीसीएल अधिकारी मौके पर जमे रहे। कैप्सूल ड्राइवर विपिन पुत्र पदम सिंह निवासी मथुरा रिफायनरी ने पुलिस को बताया कि वह लोनी दिल्ली से गैस लेकर सितारगंज बॉटलिंग पहुंचा और अनलोडिंग कर दिल्ली के लिए चला। रास्ते में उसके दो साथी मिले उसने उनके साथ रास्ते में शराब पी।
दोनों साथी कहीं चले गए उसके बाद वह दिल्ली के लिए चला। नशा अधिक होने के कारण रास्ता भटक गया।और दिल्ली की ओर चलने के स्थान पर बरेली की ओर चल दिया।और हादसे का शिकार हो गया। थाना प्रभारी कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि गैस कंपनी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।ऐसे में चौकी प्रभारी सूरजपाल सिंह से प्राप्त तहरीर पर ही चालक के खिलाफ प्राथमिकी लिखकर चालक को सीएचसी मीरगंज पर भेज मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई है। चालक की भूमिका की जांच-पड़ताल की जा रही है।