Bareilly News: आवारा सांड का आतंक, बुजर्ग को पटक-पटककर मार डाला
Bareilly News: जानकारी के मुताबिक सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल अपरान्ह करीब चार बजे घर के दरबाजे पर धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां एक छुट्टा सांड आया और उन पर आफत बनकर टूट पड़ा।
Bareilly News: बरेली जनपद में छुट्टा सांडो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर आवारा सांड आफत बन कर टूट पड़ा। उसने बुजुर्ग को अपने सींगों से पटक पटककर कर मार डाला। घटना से गांव में दहशत फ़ैल गई। मौके पर पहुंची शाही थाना पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव की है।
जानकारी के मुताबिक सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल अपरान्ह करीब चार बजे घर के दरबाजे पर धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां एक छुट्टा सांड आया और उन पर आफत बनकर टूट पड़ा। अपने सींगों से उठाकर पटकना शुरू कर दिया। वह तब तक उन्हें पटकता रहा जब तक उनकी मृत्यु न हो गई। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नाकाम रहे। सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में दहशत फ़ैल गई। तुरंत ही परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आकर्षित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के साथ सिंधौली-सीहोर रोड पर जाम लगा दिया। तहसील से नायब तहसीलदार (शाही) नम्रता मिश्रा को भेजा गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शाही सतीश कुमार सिंह में घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया, शव कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पीएम को भेजा गया है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। मृतक के तीन विवाहित पुत्र हैं।
एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह ने बताया के छुट्टा गोवंश को पकड़ने के लिए ब्लॉक स्तर से अभियान चलाया हुआ है। छुट्टा गोवंश को पड़कर गौशाला में संरक्षित कराया जा रहा है।रविवार 4 फरवरी से अभियान के तहत छुट्टा गोवंश को पकड़ कर गोशाला पर संरक्षित कराए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी शेरगढ़ सीपी पांडेय को दिए हैं। तथा मृतक के आश्रितों को कृषक दुर्घटना व बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।