Bareilly News: एक साथ उठी माँ और मासूम की अर्थी, मचा कोहराम
Bareilly News: बच्चे को दवा दिलाने जा रही माँ को तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमे माँ और उसके मासूम बेटे की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।
Bareilly News: बच्चे को दवा दिलाने जा रही माँ को तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमे माँ और उसके मासूम बेटे की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवो को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के घरवालों को मौत की सूचना दी। मौत की सूचना मिलते हीं घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मीरगंज के मेवात की रहने वाली किरण (28) पत्नी फूल सिंह अपने बेटे श्याम (2) को लेकर कुछ दिन पहले अपने जेठ के साथ अपने मायके मेघानगला (रामपुर) गयी हुई थी।
बच्चे की इलाज के दौरान मौत
आज सुबह वो अपने बेटे की दवा लेने शंकरपुर जा रही थी जैसे हीं वो अपने बेटे को लेकर हाईवे किनारे सवारी का इंतजार कर रही थी तभी बरेली की तरफ से तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे खड़े माँ बेटे को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से माँ बेटे के सिर मे चोट लगने से किरण की मौके पर हीं मौत हो गयी। बच्चे की सांसे चलती देख उसको एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने माँ बेटे के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को कब्जे में ले लिया।
पति हुआ बेसुध
जैसे हीं माँ बेटे का शव उनके घर मीरगंज पहुंचा तो वहां उपस्थित हर लोगों की आँखों मे आंसू आ गए। वहीं घर से जैसे हीं एक साथ माँ और उसके मासूम बेटे की अर्थी उठी तो वहां लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक महिला का पति फूल सिंह बाहर रहकर कार्य करता है जैसे हीं उसे आज सुबह अपने बच्चे और पत्नी की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली तो वो बेसुध हो गया। घर में दो मौत होने से हर आँख नम हो गयी।