Bareilly News: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चालक की मौत
Bareilly News: हादसें में ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Bareilly News: दिल्ली लखनऊ हाईवे पर तेज़ रफ़्तार से आ रहें ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत की सूचना घरवालों को दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मातम में बदली होली की खुशियां
जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी में संजय नगर निवासी सुनील कुमार उम्र (29) वर्ष की कार में हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को भोजीपुरा के निजी अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही सुनील के घर होली की खुशियाँ मातम में बदल गयी।
हाईवे पर लगा जाम
हाईवे पर दो वाहनों की भिड़त होने के कारण जाम लग गया। सीओ हाईवे और प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया तब जाकर यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ। मृतक के पिता रामनिवास भाटी ने बताया कि सुनील कुमार दिल्ली मे रहकर ऑनलाइन कोचिंग में पढ़ाता था। वह कुछ दिनों पहले ही होली मनाने के लिए घर आया था। अपने दोस्त के यहाँ कार से जा रहा था तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।