Bareilly: भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुआ दिव्यांगजन सम्मेलन

Bareilly News: मीरगंज के विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर मिली शिकायत के आधार पर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-03-06 17:38 IST

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: मीरगंज विकास खंड में भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा दिव्यांगजन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर के दिव्यांगों को उनके कर्तव्य और अधिकारों के विषय में समझाया गया। साथ ही प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरगंज के विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर मिली शिकायत के आधार पर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें कहा कि दिव्यांग अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह सचेत रहें।

पीएम के सपनों को करना है साकार - दिव्यांग प्रकोष्ठ अमित शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांगजन प्रकोष्ठ के संयोजक अभिषेक त्रिवेदी द्वारा कहा हमें किसी भी स्तर पर सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए सिर्फ और सिर्फ अपनी आवश्यकताओं और अधिकारों के प्रति सहज रहना है और स्वावलंबन की ओर बढ़ना है। वृज क्षेत्र के संयोजक और दिव्यांग प्रकोष्ठ अमित शर्मा ने कहा भाजपा की नीतियों को समझते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को साकार करना है। कार्यक्रम का संयोजन ज़िला प्रकोष्ठ संयोजक राजेश गंगवार ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कृष्ण गोपाल गंगवार, एडवोकेट महेंद्र गंगवार, रमेश कुर्मी, अनीस रज़ा, नरोत्तम शर्मा, हरेन्द्र गंगवार, नरेश लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News