Bareilly News: टीबी के मरीज वाले गावों मे डीएम ने अधिकारियों को निक्षय शिविर लगाकर जांच करने के दिए निर्देश
Bareilly News: बैठक में पूर्व से चिह्नित टीबी मरीजों को 3000 रुपये की प्रथम किस्त अनिवार्य रूप से दी जाए तथा खाते में धनराशि भेजने के साथ ही पौष्टिक आहार के अंतर्गत उन्हें लेने वाली वस्तुओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि मरीज उक्त वस्तुओं का सेवन कर स्वस्थ हो सकें।
Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सघन टीबी अभियान के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार टीबी अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, अधिकारियों द्वारा सही जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अभियान में प्रगति लाने, निश्चय कैम्प आयोजित करने, प्रचार-प्रसार करने, मरीजों को दी जाने वाली धनराशि की प्रथम किश्त का भुगतान यथाशीघ्र करने, छोटे कैम्पों में प्रधानों तथा बड़े कैम्पों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद के कितने क्षय रोगियों को अब तक प्रथम किश्त दी गयी है, इसका डाटा भी निकाला जाये तथा अधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग किये जाने के बाद से अब तक की प्रगति की रिपोर्ट मांगी।
जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उक्त जानकारी न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिला क्षय रोग अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिन गांवों में पिछले दो वर्षों में टीबी के मरीज अधिक संख्या में मिले हैं, वहां निक्षय कैंप लगाए जाएं तथा उनकी तिथि व समय का पूर्व से प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए किसान आईडी व ओटीएस योजना के कैंपों में भी प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अभियान में चिह्नित मरीजों को जांच के लिए लाने के लिए आरबीएसके वाहन व 108 एंबुलेंस का भी उपयोग किया जाए तथा ग्रामीणों को जागरूक करने में ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए।
बैठक में पूर्व से चिह्नित टीबी मरीजों को 3000 रुपये की प्रथम किस्त अनिवार्य रूप से दी जाए तथा खाते में धनराशि भेजने के साथ ही पौष्टिक आहार के अंतर्गत उन्हें लेने वाली वस्तुओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि मरीज उक्त वस्तुओं का सेवन कर स्वस्थ हो सकें। प्रथम किस्त के साथ ही पोषण पोटली भी उपलब्ध कराई जाए। एमओआईसी को निर्देश दिए गए कि टीबी मरीजों को प्रथम किस्त का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। यदि बैंक खाता उपलब्ध नहीं है तो उसे प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि ने बताया कि इस अभियान के तहत टीबी के मरीजों को खोजना, उनकी मृत्यु दर को कम करना, नए लोगों को संक्रमित होने से रोकना, निक्षय कैंप लगाना, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कैंप लगाना, टीबी के 10 लक्षणों के बारे में सभी को बताना, लक्षण वालों की नेट जांच कराना, निक्षय वाहन का सही उपयोग करना, घरों में हैंडबिल आदि उपलब्ध कराना, सही व पूर्ण उपचार उपलब्ध कराना, चिन्हित मरीजों को छह माह तक पोषण पोटली देना तथा निक्षय मित्र बनाना आदि मुख्य कार्य हैं।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने निश्चय मित्र बनकर 10 मरीजों को गोद लिया है। इसी प्रकार एमओआईसी सीबीगंज ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया है, जिस पर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को टीबी के मरीजों को गोद लेने के निर्देश दिए गए। टीबी जागरूकता संबंधी पंपलेट आदि वितरित करने तथा गांवों में प्रमुख स्थानों पर चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विश्राम सिंह, आईएमए के अध्यक्ष, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।