Bareilly News: तहसील दिवस पर मीरगंज पहुंचे जिलाधिकारी ने तीन लाभार्थियों को अंत्योदय कार्ड कराये उपलब्ध, सबसे ज्यादा पूर्ति विभाग की शिकायते ।

Bareilly News Today: सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, राशन, विद्युत, अवैध कब्जा, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-04 19:45 IST

Bareilly DM Ravindra Kumar Reached Mirganj on Tehsil Day (Photo - Social

Bareilly News in Hindi: बरेली- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को मीरगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान सबसे ज्यादा पूर्ति विभाग की शिकायते प्राप्त हुई जिसपर जिलाधिकारी ने डीएसओ और पूर्ति निरीक्षक को जल्द लोगो की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, राशन, विद्युत, अवैध कब्जा, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ज्ञानवती पत्नी राजपाल ग्राम रम्पुरा जाटान ने पट्टे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जे की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मीरगंज को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक अन्य शिकायतकर्ता दयाराम पुत्र गेंदन लाल निवासी ग्राम परौरा ने बताया कि वे पी0एम0 किसान सम्मान निधि का पात्र लाभार्थी है और कुछ समय से पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को जांच कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मीरगंज क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करी और संबंधित अधिकारियों को चार या उससे अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी एवं निजी भूमि जिसमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में कब्जा करने वाले के विरुद्ध एफआईआर करायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा तीन पात्र लाभार्थियों को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News