Bareilly News: नगर पंचायत चेयरमैन और कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, लोगों ने ली दवाई

Bareilly News: डॉक्टर रिचा राठौर ने स्वास्थ्य परीक्षण करने आए कस्बा वासियों एवं नगर पंचायत कर्मचारीयों को आजकल हो रही गंभीर बीमारियों से बचाव एवं उनकी रोकथाम के लिए सुझाव दिया।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-09-25 10:54 IST

Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंप लगाकर चेयरमैन और सभी नगर पंचायत स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों एवं कस्बा वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ परिक्षण कराया।

लोगों का किया गया परीक्षण

जानकारी के अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत खिरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संचित शर्मा के दिशा निर्देश पर मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग के शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर रिचा राठौर एवं अन्य डॉक्टर ने नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू आदि नगर पंचायत कर्मचारीयों एवं कस्बा वासियों का ब्लड प्रेशर चेक कर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण की गई।

साथ-सफाई करने की नसीहत

इस दौरान कई मरीजों का हीमोग्लोबिन, शुगर, टाइफाइड आदि की खून की जांच की गई। डॉक्टर रिचा राठौर ने स्वास्थ्य परीक्षण करने आए कस्बा वासियों एवं नगर पंचायत कर्मचारीयों को आजकल हो रही गंभीर बीमारियों से बचाव एवं उनकी रोकथाम के लिए सुझाव दिया। चेयरमैन इमराना बेगम एवं उनके प्रतिनिधि हारून चौधरी ने कस्बा वासियों को बताया कि आप लोग अपने घर और आसपास गंदगी ना होने दें। कहा कि अगर कोई कर्मचारी आपके मोहल्ले या वार्ड में सफाई कर्मचारी सफाई करने ना आए तो तुरंत हमसे संपर्क कर कर्मचारियों की शिकायत करें। उन्होंने लोगों को साफ सुथरा रहने की नसीहत दी। 

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान उन्होंने जनता को प्रोत्साहित भी किया। नगर पंचायत में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चेयरमैन इमराना बेगम, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, वरिष्ठ लिपि बेला देवी, जयप्रकाश, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी, गौरव मिश्रा, रिंकू, वसीम, रमन बाबू, खेमपाल मौर्य, रामचंद्र राठौर, भगवती देवी, सोमपाल यादव आदि कस्बे के सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने अपना-अपना चेकअप कराया।  

Tags:    

Similar News