Bareilly: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चली गोली, पुलिस तैनात
Bareilly News: क्षेत्र के गांव जाम के रहने वाले प्रधान पति समर पाल सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा कि ज़ब वे अपने भाई विनोद व अन्य गांव वालों के साथ अपनी बैठक पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे।
Bareilly News: चुनावी रंजिश के चलते मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात दो पक्ष आमने-सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर डराने-धमकाने के साथ दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। देखते ही देखते गांव में सन्नाटा पसर गया। लोग डर के मारे घरों में दुबके नजर आए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से गंभीर धाराओं में परस्पर विरोधी प्राथमिकी लिख आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत होने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। सूचना पर देर रात्रि एसपी देहात (दक्षिणी) मानुष पारीक ने भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
गांव में दहशत का माहौल
क्षेत्र के गांव जाम के रहने वाले प्रधान पति समर पाल सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा कि ज़ब वे अपने भाई विनोद व अन्य गांव वालों के साथ अपनी बैठक पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते अमरपाल, अमर सिंह, अतर सिंह, बल्बन्त, कुलदीप, भूपेंद्र, राजीव, राहुल, अनिल,राम चरण प्रताप, विजय पाल आदि ने नाजायज धारदार हथियार व तमंचे व बंदूक लेकर घर पर धावा बोल ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान प्रधानपति समरपाल घायल हो गए। घर में घुसकर बमुश्किल घर में घुसकर जान बचाई।
गांव छावनी में तब्दील
वहीं दूसरी ओर गांव की ही मुनीषा पत्नी बलवंत ने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पति समर पाल, विनोद पाल, राजवीर, श्यामवीर, शिशु पाल आदि ने लाइसेंसी बंदूक व अवैध तमंचे लेकर उनके पति व अन्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हवाई फायरिंग करीब घंटेभर होती रही। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली कि सीओ डॉ दीपशिखा अहिबरन सिंह, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह दर्जनभर दरोगा व भारी मात्रा में फोर्स गांव में पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। देखते ही देखते गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना शनिवार रात की है।
देर रात एसपी देहात (दक्षिणी) मानुष पारीक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और गांव में घूमकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है। दरअसल पिछली बार प्रधानी चुनाव पूनम कुमारी और बिमला देवी ने लड़ा था। पराजित विमला देवी दस साल से प्रधान पद पर रह चुकी हैं। इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है।