Bareilly News: स्कूल जा रहें मासूम को डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Bareilly News: पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैसे ही गांव के लोगों ने छात्र की मौत की सूचना परिवार को दी तो उसके परिवार मे कोहराम मच गया। छात्र के माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है।

Report :  Sunny Goswami
Update:2023-12-15 16:19 IST

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: शेरगढ़ में आज एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां स्कूल जा रहे मासूम छात्र को तेज गति से जा रहे रेत भरे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद राहगीरों ने डंपर चालक को पकड़ना चाहा पर डंपर चालक मौका पाकर फरार हो गया। राहगीरों ने हंगामा काटा, सड़क पर हंगामा और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस आरोपी पर कार्यवाही की बात कहकर हंगामा कर लोगों को शांत कराया और जाँच मे जुट गई।

जानकारी के अनुसार थाना शेरगढ़ क्षेत्र के नगरिया निवासी कारपेंटर सुरेंद्र शर्मा का 6 वर्षीय बेटा वैभव शर्मा युवा मंडल शिशु विद्यालय शेरगढ़ में पढ़ता था। रोज की तरह वह आज आज सुबह स्कूल जा रहा था। इस दौरान कस्बे में तेज गति से आ रहे डंपर ने छात्र को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने हंगामा कर रहें लोगों को शांत किया।

पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैसे ही गांव के लोगों ने छात्र की मौत की सूचना परिवार को दी तो उसके परिवार मे कोहराम मच गया। छात्र के माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है, छात्र के पिता का कहना है कि उसका बेटा वैभव शर्मा रोज़ की तरह आज भी सुबह घर से तैयार होकर स्कूल के लिए जा रहा था। जैसे ही उसका बेटा रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रहें डंपर ने उसके बेटे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पिता का कहना है कि डंपर चालक को पकड़ उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।

Tags:    

Similar News