Bareilly Crime News: लेखपाल की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा

Bareilly News: बताते चले फरीदपुर तहसील परिसर में लेखपाल मनीष चंद्र कश्यप की ड्यूटी के दौरान लापता होने के बात सामने आई थी, लेखपाल की मां ने पहले बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके दो दिसंबर को मामला अपहरण में बदल गया था।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-13 16:36 IST

Bareilly Police Encounter Accused Lekhpal Manish Kashyap Hatyakand ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News in Hindi: लेखपाल मनीष कश्यप हत्याकांड में फरीदपुर पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ आज सुबह गौसगंज के पास नहर पटरी के किनारे हुई इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों को अब तक जेल भेज चुकी है! सूरज और एक अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

बताते चले फरीदपुर तहसील परिसर में लेखपाल मनीष चंद्र कश्यप की ड्यूटी के दौरान लापता होने की बात सामने आई थी। लेखपाल की मां ने पहले बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद दो दिसंबर को मामला अपहरण में बदल गया था। उसके बाद पुलिस ने 15 दिसंबर को मुख्य आरोपी ओमवीर उर्फ अवधेश की निशान देही पर मनीष का कंकाल और अन्य सामान बरामद किया था। जांच में पता चला था सूरज और उसके साथ नन्हे और नेत्रपाल ने मिलकर मनीष का अपहरण किया और गला घोटकर हत्या कर दी थी। शव को थाना सुभाष नगर क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया था।

इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी ओमवीर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने फरार आरोपी पर 25000 रुपए के इनाम की घोषणा कर रखी है। इस मामले पुलिस ने बीती रात में मुठभेड़ के दौरान सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस टीम पर देखते ही फायरिंग कर दी थी, जिस पर पुलिस ने उसको धर दबोचा था। 

Tags:    

Similar News