Bareilly: लेखपाल पर हमला करने के मामले में लेखपालों का तहसील पर धरना प्रदर्शन

Bareilly News: मीरगंज तहसील में तैनात लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों की मुकदमा दर्ज़ होने के बाद भी गिरफ़्तारी नहीं होने के कारण लेखपालों ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन किया

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-03-05 19:39 IST

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद के मीरगंज तहसील में तैनात लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों की मुकदमा दर्ज़ होने के बाद भी गिरफ़्तारी नहीं होने के कारण लेखपालों ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लेखपाल शामिल हुए। आपको बता दे, लेखपाल गिरन्द सिंह 23 फरवरी को ग्राम मीरपुर में चकरोड की शिकायत पर पैमाइश करने गया था। ग्राम की महिला प्रधान राकेश कुमारी ने अपने बेटों के साथ लेखपाल पर लाठी डंडो से हमला कर दिया था। जिससे लेखपाल और उसका साथी घायल हो गया था। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने महिला प्रधान सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज़ किया था जिसमे पुलिस ने दो लोगों को जेल भेज दिया था।

लेखपालों ने तहसील परिसर में दिया धरना प्रदर्शन

अन्य दो आरोपियों को जेल नहीं भेजनें और लेखपाल और उसके साथी का मोबाइल नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और शेष आरोपियों को जेल भेजनें और मोबाइल फ़ोन बरामद करने की मांग की। लेखपाल गिरन्द सिंह ने बताया कि आज तहसील परिसर पर धरना इसलिए दिया जा रहा है कि 23 फ़रवरी को वो आईजीआरएस पर दर्ज़ शिकायत को लेकर ग्राम मीरपुर चकरोड के निस्तारण के लिए पहुंचा तो गांव की महिला प्रधान और उनके तीन लड़को ने मेरे और मेरे साथी के साथ मारपीट की और हमारा फ़ोन छीन लिया।

जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य आरोपी - एसडीएम

लेखपाल ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ हुआ था जिसमे अभी दो लोगों को जेल भेजा गया है। बाकी दो लोगों को भी जेल भेजा जाए और उसका मोबाइल उसे वापस दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी से भी मामले की कई बार शिकायत की पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जब तक अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और मेरे फ़ोन वापस नहीं मिल जाते तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह ने बताया कि लेखपाल पर हमला करने वाले दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है बाकी बचे दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजनें के निर्देश उनके द्वारा एसएचओ शीशगढ़ को दे दिए गए है। 

Tags:    

Similar News