Bareilly News: मंहत डॉ हरदेव गंगवार ने कांवरिया मंदिर में कराया रुद्राभिषेक
Bareilly News: हर साल की तरह इस साल भी हम 200 कांवड़ियों का जत्था लेकर उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने गए थे। वहां से सकुशल वापस लौट के आने के बाद आज उन्होंने टोल प्लाजा खिरका कांवरिया शिव मंदिर रुद्राभिषेक प्रदोष पूजन कराया।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के महंत डॉक्टर हरदेव गंगवार और महंत बनवारी लाल यदुवंशी ने आज टोल प्लाजा के पास कांवरिया शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक किया। उसके बाद भक्तगणों को प्रसाद वितरण कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
कांवड़ियों के सकुशल वापस लौटने पर किया गया पूजन
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के महंत डॉक्टर हरदेव गंगवार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हम 200 कांवड़ियों का जत्था लेकर उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने गए थे। वहां से सकुशल वापस लौट के आने के बाद आज उन्होंने टोल प्लाजा खिरका कांवरिया शिव मंदिर रुद्राभिषेक प्रदोष पूजन कराया।
पंडित गणेश गोपाल द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ को काजू, पीस्ता, बादाम, छुहारा, मखाने आदि मेवाओं से बनी खीर और खिचड़ी का भोग लगाकर। सभी भक्तगणों को खीर का प्रसाद वितरण कराया गया। उसके बाद मटर पनीर और देसी घी से बनी खिचड़ी का भंडारा कराया गया।
उपस्थित रहे
पूजा अर्चना रुद्राभिषेक के समय कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, सत्य प्रकाश अग्रवाल, अध्यापक अजय गुप्ता, यूनिक यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की प्रबंधक रमन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, प्रेमपाल गंगवार, अध्यापक संदीप गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, डॉ हरदेव गंगवार, बनवारी लाल यदुवंशी, अमित गोयल, डॉ मुदित प्रताप सिंह, आशीष अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, शोभित अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, मयंक अग्रवाल, दीपक गोयल, राज कपूर गुप्ता अमित सिंह, अखिलेश अग्रवाल, सीपू गुप्ता, नरहरि गुप्ता, विष्णु गुप्ता, भजनलाल, नुक्ता प्रसाद, मनोज यदुवंशी, राहुल गंगवार, आकाश मौर्य, एडवोकेट रामदत्त शर्मा, जसवीर सिंह, ईश्वर दयाल, मुरारी लाल, विवेक शर्मा, विकास भारद्वाज, हरीश गंगवार, आदि लोग पूजा अर्चना रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। उसके बाद सभी कस्बा वासियों एवं ग्रामीणों और राहगीरों ने खीर का प्रसाद ग्रहण कर खिचड़ी का आनंद लिया।