Bareilly News: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत,भाई ने लगाया हत्या का आरोप,कार्रवाई की मांग
Bareilly News: मृतक के भाई ने रंजिश के तहत ट्रैक्टर चालक पर लगाया भाई की हत्या का आरोप मामला दो समुदाय के होने के चलते सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात हो गई।;
Bareilly News: ट्रैक्टर से टक्कर से दुकान के बाहर बैठे युवक की दबकर मौत हो गई। ,ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया ,मृतक के भाई ने रंजिश के तहत ट्रैक्टर चालक पर लगाया भाई की हत्या का आरोप मामला दो समुदाय के होने के चलते सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात हो गई। ,पुलिस का कहना है ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रसूला के रहने वाले नन्हे लाल पुत्र बनवारी लाल बुधवार को साढ़े दस बजे के आसपास गांव की ही एक दुकान के बाहर बैठा हुआ था। तभी गांव के ही रहने वाले अलुमुद्दीन ट्रैक्टर लेकर आ रहा था ट्रैक्टर की चपेट में आने से नन्हेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर बार उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा मृतक का भाई महेंद्र पाल ने ट्रैक्टर चालक पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया उसका कहना है कि कुछ समय पहले अलुमुद्दीन ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।
उसकी के चलते उसने रंजिश के तहत आज उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी दो समुदाय का मामला होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है ।जिसके चलते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश में जुट गई है ।मृतक के भाई महेंद्र पाल ने थाने में हत्या की तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैइंस्पेक्टर राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि रसुला गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है।