Bareilly News: संभल जा रहे मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने रोका , संभल जाने की जिद पर अड़े मौलाना

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने इस दौरान दिल्ली की सरकार पर जमकर निशाना साधा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-29 16:57 IST

Bareilly News ( Pic- News Track) 

Bareilly News: संभल मे हुई हिंसा मे मारे गए पांच युवकों के परिवार से मिलने जा रहे मौलाना तौकीर रजा को सीबीगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया मौलाना तौकीर रजा ने इस दौरान दिल्ली की सरकार पर जमकर निशाना साधा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे

आइएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने गुरुवार को ही बता दिया था कि शुक्रवार को नमाज के बाद वो संभल हिंसा में मारे गए पांच युवकों के परिवार के लोगो से मिलेंगे और उनके परिवार की हर संभव मदद भी करने की बात कही थी शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा सिटी स्टेशन के पास बने कार्यालय में मुस्लिम समुदाय के लोगो से कार्यालय के पास एकत्र होने की अपील की थी आज दोपहर डेढ़ बजे के आसपास वह सिटी स्टेशन के पास बने कार्यालय से बाइक पर सवार होकर नमाज पढ़ने के लिए गए ,नमाज पढ़ने के बाद वो कार में बैठकर सीधे संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने के लिए निकले इस दौरान उन्होंने मीडिया चलते चलते बात की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी मुख्यमंत्री बदलने के लिए प्रदेश का माहोल खराब कराना चाहती है ,

लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई में मुसलमान पीसा जा रहा है उन्होंने कहा कि संभल मे जो कुछ भी हुआ वो नही होने चाहिए था वहा पर तैनात सभी अधिकारियों को हटाना चाहिए ,संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया जैसे ही मीडिया से बात करने के बाद वो कुछ किलोमीटर आगे पहुंचे तभी सीबीगंज पुलिस ने मौलाना को हिरासत में ले लिया इस दौरान मौलाना तौकीर रजा संभल जाने की जिद पर अड़े हुए थे ,आपको बता दे कल ही मौलाना ने संभल जाने की बात कही थी जिसके बाद उनके घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी

Tags:    

Similar News