Bareilly News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, मेडल और प्रमाण पत्र पाकर खिल गए चेहरे

Bareilly News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ 9 जुलाई 2015 को छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, और विधियों की सम्यक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा किया गया

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-09-28 18:52 IST

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ 9 जुलाई 2015 को छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा किया गया जिसके चलते मझगवा ब्लॉक में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मझगवा सुनील कुमार शर्मा के नेतृव में किया गया।

ए आर पी होरीलाल ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चयनित 3 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता उपरांत विजयी प्रतिभागियो प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।प्रथम चरण की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में से 25 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनमें पांच समूह रेडमाइजेशन के आधार पर बनाए गए । द्वितीय चरण की क्विज प्रतियोगिता के अधार पर पांच समूह में से एक समूह का चयन जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु किया गया। द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल ,प्रमाण पत्र , स्मृति चिह्न ,प्रदान कर परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में होरीलाल ए आर पी (विज्ञान) हेमंत शाक्य ए आरपी (गणित) रेवती नंदन ए आर पी( समाजिक विज्ञान) डॉक्टर किशोर कुमार सिंह ए आर पी (हिंदी) तथा रजनीश वर्मा प्रधानाध्यापक (प्राथमिक विद्यालय अलीगंज प्रथम) द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

Tags:    

Similar News