Bareilly News: पुष्पेंद्र की हत्या करने वाले 25 हजार इनामी दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
Bareilly News: मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह भी घायल हो गया । पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची ।
Bareilly News: बरेली पुष्पेंद्र हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के साथ एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिनका इलाज जिला अस्पताल मे करवाया । एसएसपी अनुराग आर्य ने दोनों आरोपियों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का ईमान घोषित किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का इलाज करवा कर उनको जेल भेज दिया है ।
थाना भूता क्षेत्र के गजनेरा के जंगल में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गजनेरा के जंगल के पास ही पुष्पेंद्र की हत्या करने वाले दो बदमाश बैठे हुए हैं । मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों बदमाशो ने पुलिस फोर्स पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में की कई पुलिस फायरिंग से सीपिन पुत्र रामोतार और गौरव पुत्र भिखारी दोनों निवासी गांव खरदाह थाना भूता घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह भी घायल हो गया । पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । पुलिस को बदमाशों के पास से दो तमंचे ,चार जिंदा कारतूस ,चार खोखा कारतूस,एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल बरामद की । पुलिस ने दोनों बदमाशों का इलाज करवाकर उनको जेल भेज दिया।
15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दे पांच नवंबर की शाम बाइक सवार पुष्पेंद्र को कई बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उस दौरान दस लोगों के नामजद आरोपियों के साथ 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर अबतक जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार की रात पुलिस ने दो और बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ,उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ,चेनुराम राणा,ऋषिमित्र,आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।