Bareilly News: बिल को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक सहित स्टाफ को जमकर पीटा
Bareilly News: रेस्टोरेंट के मालिक क्षितिज सक्सैना ने बताया आरोपियों ने खाने का भुगतान नहीं किया । खाने के रूपये मांगने पर पंद्रह बीस लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया ।
Bareilly News: ये मामला यूपी के बरेली का है । जहाँ खाने के बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि विशेष समुदाय के लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक सहित स्टाफ को जमकर पीटा और गल्ले में रखे बीस हजार रूपये भी लूट लिए । इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और वो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । होटल के मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है ।
थाना प्रेमनगर डीडीपुरम स्थित फूड पाथ रेस्टोरेंट में रविवार की शाम विशेष समुदाय के लोग खाना खाने के लिए आए । खाना खाने के बाद जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने जब खाने का बिल दिया तो उसे लेकर विशेष समुदाय के लोगो ने विरोध किया और बिल देने से मना कर दिया । जिसके बाद आरोपियों ने फोन करके पंद्रह बीस और लोगों को होटल बुला लिया । जिसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । इस दौरान होटल मालिक सहित स्टाफ लोग रहम की भीख मांगते रहे पर आरोपी उनको मारते रहे । इस दौरान किसी ने मारपीट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ,सभी आरोपी मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए ।
रेस्टोरेंट के मालिक क्षितिज सक्सैना ने बताया आरोपियों ने खाने का भुगतान नहीं किया । खाने के रूपये मांगने पर पंद्रह बीस लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया । वो लोग गल्ले से बीस हजार रूपये भी लूट के ले गए । आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ।
सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि रविवार की शाम को कुछ लोगों ने खाने के बिल को लेकर कैफे संचालक और उसके स्टाफ के साथ अभद्रता की । जिसमे अर्श राजा पहले ग्राहक बनके आया, फिर उसने अपने साथियों को बुलाकर मार पीट की । कैफे संचालक की तहरीर पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है । जिसमे तीन लोगों को हिरासत मे लिया गया है ,कोई भी आरोपी बच नही पायेगा सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।