Bareilly News: लापरवाही पड़ी भारी नप गए पांच पुलिसकर्मी, एसएसपी अनुराग आर्य ने दिए विभागीय जांच के निर्देश
Bareilly News: ताजा मामला सामने आया जहां एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के द्वारा की गई कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Bareilly News: बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य लगातार लापरवाह और भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही करते आ रहे है। ताजा मामला सामने आया जहां एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के द्वारा की गई कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।एसएसपी अनुराग आर्य ने हेड कांस्टेबल साजिद हुसैन को मीरगंज थाने से रिजर्व पुलिस लाइन स्थानातरण होने के बाद भी पुलिस लाइन में आमद नहीं करवाने और लगातार बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित कर दिया,
मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार रिजर्व पुलिस लाइन मे रात्रि गणना के दौरान पांच अक्टूबर से लगातार गैरहाजिर चलने के चलते निलंबित कर दिया।आरक्षी अनुज कुमार ने थाना भुता मे तैनाती के दौरान एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक का अवकास लिया अवकाश समाप्त होने के बाद भी अनुज कुमार वापस ड्यूटी पर नहीं आए और लगातार अनुपस्थित रहे, जिसके चलते एसएसपी ने उनको निलंबित कर दिया।
इसी तरह आरक्षी भागेश्वर सिंह थाना शेरगढ़ में तैनाती के दौरान सत्रह सितंबर को पंद्रह दिन के उपार्जित अवकाश लेकर रवाना हुए आवास समाप्त होने के बाद भी थाने में आमद दर्ज नहीं करवा लगातार लापरवाही के करते हुए ड्यूटी से बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित कर दिया।इसी प्रकार आरक्षी नीरज कुमार की तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन मे रहने के दौरान दस सितंबर को रात्रि गणना के दौरान अनुपस्थित होने और लगातार गैर हाजिर चलने के आरोप के चलते एसएसपी ने निलंबित कर दिया।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया उपरोक्त कृत के परिणाम स्वरुप पुलिस कर्मियों द्वारा अपने दायित्व के विपरीत कार्य कर कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाई अनुशासनहीनता का परिचय देने के संदर्भ में पांचो पुलिसकर्मियो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।