Bareilly News: पीएम आवास योजना के नाम पर सचिव कर रहा था वसूली, वीडियो हुआ वायरल, सीडीओ ने शुरू की जांच
Bareilly News: सचिव के द्वारा रुपए मांगने का वीडियो वहां बैठे किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीण ने सचिव की शिकायत सीडीओ जग प्रवेश से की, वायरल वीडियो की जांच सीडीओ ने शुरू कर दी है।;
Bareilly News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब असहाय लोगों को सरकार के द्वारा आवास दिए जा रहे है जिससे कोई भी व्यक्ति खुले में न सो पाए इसी योजना के तहत एक सचिव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सचिव रुपए मागते हुए नजर आ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा अगर आवास के रिश्वत में रूपये दे दिए जाते है तो उनकी किश्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। अगर किसी पात्र व्यक्ति ने रिश्वत के रुपए नहीं दिए तो उनकी किश्त अधिकारियों के द्वारा रोक दी जाती है। सचिव के द्वारा रुपए मांगने का वीडियो वहां बैठे किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीण ने सचिव की शिकायत सीडीओ जग प्रवेश से की, वायरल वीडियो की जांच सीडीओ ने शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में दस-दस हजार रुपए की वसूली की बात की जा रही है। वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ में पांच सौ के कई नोट दिखाई दे रहे है और वो कई ग्रामीणों के नाम ले रहा है और बोलते हुए नजर आ रहा है कि इतने लोगों से आवास के नाम पर रुपए ले लिए गए हैं।
Bareilly
— Newstrack (@newstrackmedia) December 21, 2024
पीएम आवाज योजना के नाम पर सचिव कर रहा था वसूली,
वीडियो हुआ वायरल, सीडीओ ने शुरू की जांच
न्यूजट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है@dmbareilly @bareillypolice @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/rIHw0m1YFU
युवक के ऐसा बोलते हुए सामने बैठे किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल मे कैद कर लिया और कुछ ही देर बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जैसे ही वसूली की बात का वीडियो वायरल हुआ उसके बाद सचिव के होश उड़ गए मामले की ग्रामीणों ने सीडीओ जग प्रवेश से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे रुपए ट्रांसफर करती है पर किसी न किसी तरह अधिकारी वसूली के रुपए लेने का तरीका ढूंढ लेते है अगर किसी पात्र व्यक्ति ने वसूली के रुपए देने से मना किया तो उसके खाते में आवास योजना के तहत रुपए नही आते है अब देखना है कि वायरल हुए वीडियो की सीडीओ जांच कर क्या कार्यवाही करते हैं। न्यूज ट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।