Bareilly News: शादी का झांसा देने वाले युवक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक दिन पहले युवती ने की थी शिकायत
Bareilly News: युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया यहीं नहीं युवती ने बताया कि दोनो के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार थे। लड़का उसके घर आता जाता रहता था वो भी युवक के साथ कई बार बाहर घूमने के लिए गई थी।
Bareilly News: एक दिन पहले युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए जब उसने युवक से शादी करने को कहा तो युवक ने मना कर दिया ,युवती ने युवक के भाई को सारी बात बताई पर उसके भाई ने भी शादी कराने को मना कर दिया।जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने शुक्रवार की पुलिस से शिकायत की थी कि गांव सिहोर थाना शाही क्षेत्र का रहने वाला अर्जुन कुमार पुत्र डोरीलाल की उससे पांच साल पहले फोन के द्वारा जान पहचान हुई थी। जिसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया यहीं नहीं युवती ने बताया कि दोनो के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार थे। लड़का उसके घर आता जाता रहता था वो भी युवक के साथ कई बार बाहर घूमने के लिए गई थी।
आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ नोएडा के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए पर अब वो शादी के लिए मना कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि युवक के बड़े भाई संजीव कुमार पुत्र डोरीलाल ने दोनो की शादी कराने की बात कही थी लेकिन अब युवक के मना करने पर उसका बड़ा भाई संजीव भी शादी कराने को मना कर रहा है जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।